विद्युत सुरक्षा पर निबंध हिंदी में। Vidyut suraksha par nibandh

नमस्कार दोस्तों! हमारी आज की पोस्ट का टॉपिक है – विद्युत सुरक्षा पर निबंध हिंदी में। आज की इस पोस्ट में हम Vidyut suraksha par nibandh hindi mein स्लोगंस के साथ लिखना सीखेंगे।

“विद्युत सुरक्षा हिंदी निबंध”

“सचेत और सुरक्षित रहें,
विद्युत सुरक्षा नियमों को अपनाकर,
विद्युत दुर्घटनाओं से बचें।”

प्रस्तावना –
हम सभी अपने-अपने घरों में बिजली का प्रयोग करते हैं। बिजली का यह प्रयोग हम भिन्न-भिन्न विद्युत उपकरणों के माध्यम से करते हैं। बिजली के माध्यम से हमारे रोजमर्रा के सभी कार्य आसान हो गए हैं। बिजली का प्रयोग सुलभ होने के साथ साथ खतरनाक भी हो सकता है। अतः बिजली के प्रयोग सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए, जिसके लिए विद्युत सुरक्षा को अपनाया जाना चाहिए।

विद्युत सुरक्षा क्या है? –
विद्युत सुरक्षा विद्युत द्वारा चलने वाले उपकरणों का ठीक से रखरखाव करना है। यह दिशा-निर्देशों के सही से पालन द्वारा विद्युत खतरों को कम करता है। किसी भी प्रकार की घटना होने पर उसके ख़तरनाक प्रभावों को विद्युत सुरक्षा द्वारा रोका जा सकता है।

विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं के कारण –
क्षतिग्रस्त अथवा दोषपूर्ण विद्युत की तारें और उनसे संबंधित विद्युत उपकरण लगभग 70% विद्युत द्वारा लगने वाली आग का कारण बनते हैं। इसके बाद ट्रांसफॉर्मर जैसे कुछ अन्य बिजली आपूर्ति के उपकरण भी आग लगने का कारण होते हैं। घरों में आग लगने का संभावित खतरा होने पर हमें प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा सही से जांच करा लेनी चाहिए।

विद्युत सुरक्षा का महत्व –
हम सभी अपने घरों में ऊर्जा का किसी न किसी प्रकार से प्रयोग करते ही हैं। किंतु बिजली का प्रयोग करने के साथ-साथ संबंधित सुरक्षा उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है। एक रिपोर्ट के अनुसार आजकल घरेलू बिजली से आग लगना, बिजली के झटके लगना तथा बिजली से जुड़ी घटनाओं का होना सामान्य हो गया है। इन सभी घटनाओं को सुरक्षा उपायों को अपनाकर टाला जा सकता है। घरों में बिजली सुरक्षा की युक्तियों का पालन करके हम स्वयं को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

बचाव के उपाय –
औद्योगिक कारखानों में मशीनरी के संचालन हेतु बहुत अधिक बिजली की जरूरत पड़ती है अतः औद्योगिक कारखाने में बिजली से होने वाले संभावित खतरे भी अधिक होते हैं। इसीलिए ऐसे स्थान पर विद्युत सुरक्षा का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। सभी कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु विद्युत उपकरणों की समय-समय पर सुरक्षा जांच की जानी चाहिए। साथ ही कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जाना अनिवार्य है।

बिजली बहुत ही शक्तिशाली होती है, अतः जानलेवा हो सकती है। इसीलिए बिजली का कार्य करने वालों को उचित तकनीक का उपयोग करते हुए सुरक्षित तरीके से अपना कार्य करना चाहिए।

विद्युत उपकरणों के साथ कार्य करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी बिजली की तार या उपकरण को छूने से पहले विद्युत के प्रवाह की जांच कर लेनी चाहिए। बाहर निकली हुई तारों को टेप से ढक देना चाहिए। तारों तथा विद्युत के सभी कनेक्शन की नियमित जांच होनी चाहिए। बिजली की लाइनों के पास वाले पेड़ों से दूर ही रहें।

विद्युत उपकरणों के प्रयोग के दौरान सुरक्षा हेतु चश्मा, दस्ताने और टोपी इत्यादि पहननी चाहिए। यदि कोई भी बिजली का उपकरण आपको थोड़ा सा भी झटका देता है, तो इस्तेमाल ना करें। तुरंत जांच करवा लें। बिजली का काम करते समय हाथ सूखे होने चाहिए। बिजली के उपकरणों को पानी से दूर ही रखें। बिजली के संभावित खतरे से बचने के लिए जरूरत ना होने पर बिजली उपकरणों का प्लग निकाल दें।

निष्कर्ष –
विद्युत सुरक्षा के प्रमुख नियमों को अपना कर बिजली के झटके, बिजली से लगने वाली आग और बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

इस प्रकार से आप विद्युत सुरक्षा पर एक प्रभावशाली निबंध तैयार कर सकते हैं आप सभी को यह Vidyut suraksha par nibandh कैसा लगा आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। यदि यह निबंध आपके लिए हेल्पफुल साबित होता है तो आप इस निबंध को अपने मित्रों के साथ सांझा कर सकते हैं। इस निबंध से संबंधित आपके अगर कुछ सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *