शिक्षक दिवस पर निबंध संस्कृत में। Teachers day essay in sanskrit

हमारे देश भारत में प्राचीन काल से ही गुरु का विशेष महत्व रहा है। भारत में हमेशा ही गुरु शिष्य परंपरा को बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। हम भारतवासी गुरुओं को माता-पिता से भी ऊपर मानते हैं। बच्चों के चरित्र के निर्माण में गुरु का एक अहम योगदान होता है। एक शिक्षक ही विद्यार्थियों के भविष्य की नींव को तैयार करता है और देश को एक जिम्मेदार नागरिक तैयार करके देता है। यही कारण है कि हमारे देश भारत में गुरुओं को इतना सम्मान दिया जाता है और प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस को मनाने की परंपरा का भी भारत देश में बहुत महत्व है। आज की इस पोस्ट में हम शिक्षक दिवस पर संस्कृत भाषा में निबंध तैयार करना सीखेंगे। यहां पर आपको शिक्षक दिवस पर 10 लाइन संस्कृत निबंध और शिक्षक दिवस पर निबंध संस्कृत में बिल्कुल आसान भाषा में दिया गया है जिसकी मदद से आप शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कृत निबंध तैयार कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर 10 लाइन संस्कृत में

१) प्रतिवर्षं ५ सितंबर दिनाङ्के शिक्षकदिवसः आचर्यते ।

२) भारतदेशे सर्वत्र अस्य उत्सवः आचर्यते ।

३) अयं दिवसः आचार्याणां सम्मानार्थं आचर्यते ।

४) अयं दिवसः डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनस्य जन्मदिवसः अस्ति।

५) सः महान् विद्वान् आदर्शः शिक्षकः च आसीत् ।

६) सः भारतस्य द्वितीयः राष्ट्रपतिः आसीत् ।

७) अयं दिवसः प्रथमवारं १९६२ तमे वर्षे सितंबर-मासस्य ५ दिनाङ्के आचरितः ।

८) अस्मिन् दिने केचन महान् आचार्याः अपि सम्मानिताः भवन्ति।

९) अस्मिन् दिने छात्राः स्वगुरुभ्यः उपहारं ददति।

१०) अस्माभिः अस्माकं गुरुजनानाम् आदरः सर्वदा कर्तव्यः।

धन्यवाद!

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *