कारगिल विजय दिवस पर भाषण। Kargil Vijay diwas Speech in hindi

नमस्कार दोस्तों! आज की पोस्ट में हम कारगिल विजय दिवस पर भाषण नारों के साथ किस प्रकार से दे सकते हैं, यह सीखने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आप एक प्रभावशाली भाषण कारगिल विजय दिवस के अवसर के लिए तैयार कर सकते हैं। कारगिल विजय दिवस भारत द्वारा सन 1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध जीत का जश्न है। इस जश्न को हम प्रत्येक वर्ष कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों की याद में मनाते हैं। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं। इसीलिए आज हम इसी विषय पर प्रभावशाली भाषण देना सीखेंगे।

“Kargil Vijay diwas par bhashan”

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी शिक्षक गण और मेरे दोस्तों! आप सभी को मेरा नमस्कार! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं आज हम सभी यहां पर कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। तो आज मैं आप सभी के समक्ष कारगिल विजय दिवस के बारे में कुछ शब्द कहना चाहती हूं।
“उनको करते हम सलाम
विजय जिन्होंने दिलाई थी,
जान की बाजी लगाकर,
कारगिल फतह कराई थी।”

उन सभी वीर जवानों की वीरता और देश के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सर्वप्रथम हम नमन करते हैं, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में अपनी जान की बाजी लगाकर देश को दुश्मनों के विरुद्ध जीत दिलाई थी। आज मैं कारगिल विजय दिवस के खास मौके पर आप सभी को संबोधित करते हुए बड़े ही गौरव का अनुभव कर रही हूं। आज का यह दिन 1999 में हुए कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। कारगिल के युद्ध में भारतीय सेना के साहस और पराक्रम का नजारा पूरी दुनिया ने देखा था। आज भी जब कभी कारगिल के युद्ध की बात होती है, तो हर भारतवासी का सीना फख्र से चौड़ा हो जाता है। कारगिल का वह युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ और पूरे विश्व के सामने देश ने यह साबित कर दिखाया कि देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए हम भारतवासी अपनी जी जान लगा देंगे।

कारगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में हुई उस महत्वपूर्ण लड़ाई की याद दिलाता है, जिसे भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध बड़ी ही बहादुरी के साथ लड़ी थी। बड़ी ही कठिन परिस्थितियों और विरुद्ध मौसम होने के बावजूद देश के वीर जवानों ने अपनी ताकत, एकता और हर संभव संघर्ष कर सकने की क्षमता का परिचय देते हुए दुश्मन का बड़ी ही बहादुरी के साथ सामना कर दुश्मन को धूल चटाई थी। लद्दाख की ऊंची ऊंची पहाड़ियां भी भारतीय जवानों के होंसले को गिरा ना सकीं। भारतीय जवानों ने बड़ी ही बहादुरी के साथ दुश्मन देश के घुसपैठियों को शिकस्त दी। देश आज भी उनकी बहादुरी का सम्मान करता है।

भारत देश ने कारगिल की वह लड़ाई बड़ी ही बहादुरी और वीरता के साथ जीत ली। किंतु देश के कई वीरों ने इस लड़ाई के दौरान अपनी जान गवाई थी। देश की असंख्य माताओं की गोद उस लड़ाई के बाद सुनी हो गई थी। कई माताओं बहनों का सिंदूर उजड़ गया था। असंख्य बहनों ने अपने भाई इस लड़ाई के दौरान हमेशा हमेशा के लिए खो दिए थे। हम सभी आज उन सभी माताओं-बहनों का दिल से आभार प्रकट करते हैं और कारगिल की लड़ाई के दौरान शहीद हुए सभी वीर जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
“ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी,
जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी।”

इन्हीं शब्दों के साथ में अपनी वाणी को विराम देती हूं। धन्यवाद! जय हिंद! जय भारत!

इस प्रकार से आप कारगिल विजय दिवस पर भाषण प्रभावशाली रूप से तैयार कर सकते हैं। तारों के साथ अगर आप इस प्रकार से Kargil Vijay diwas Speech तैयार करते हैं तो यह हिंदी भाषण सुनने वालों को बहुत अच्छे से प्रभावित करेगा। आप सभी को kargil vijay diwas par bhashan कैसा लगा आप हमें अपने सुझाव कमेंट करके अवश्य बताएं। अगर यह भाषण आपके लिए हेल्पफुल होता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद!

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *